Operation Sindoor: युद्धविराम के बीच भारतीय वायुसेना का बड़ा बयान, 'ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है...'

Last Updated 11 May 2025 01:05:50 PM IST

Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद अब भारतीय वायुसेना ने एक बड़ा बयान दिया है।


इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान में सफलतापूर्वक जवाब दिया है।

ट्रंप के हस्तक्षेप के बाद दोनों देशों से बातचीत के बाद संघर्ष विराम हो गया है।

लेकिन कल रात को जैसा कि संघर्ष विराम के बाद पाकिस्तान ने भारत के चार राज्यों में ड्रोन से हमले किये थे। उसे देखते हुए भारतीय वायु सेना अलर्ट मोड पर है।

भारतीय वायुसेना कहा है कि पाकिस्तान ने यदि कोई भी हरकत भारत के खिलाफ की तो उसे मुंहतोड़ जवाब दे दिया जाएगा।

इंडियन एयरफोर्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। IAF ने लिखा 'अभी-भी जारी है ऑपरेशन सिंदूर।' 

साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अटकलें लगाने और असत्यापित जानकारी के प्रसार से बचें।

भारतीय वायुसेना ने रविवार को कहा कि उसने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान उसे सौंपे गए कार्यों को सटीकता के साथ और राष्ट्रीय उद्देश्यों के अनुरूप सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

पहलगाम में आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ढांचों को नष्ट करने के लिए सात मई को यह अभियान शुरू किया गया था। पाकिस्तानी हमलों के बाद सभी जवाबी कार्रवाइयां ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गईं।

उसने कहा, ‘‘चूंकि ऑपरेशन अभी जारी है, इसलिए विस्तृत जानकारी समय आने पर दी जाएगी। वायुसेना ने सभी से अटकलों और अपुष्ट सूचनाओं को फैलाने से बचने का आग्रह किया है।’’

भारत और पाकिस्तान ने जमीन, वायु और समुद्र में सभी तरह की गोलाबारी और सैन्य कार्रवाइयों को तत्काल प्रभाव से रोकने के लिए शनिवार को सहमति जताई।

वायुसेना ने कहा कि उसने ‘‘ऑपरेशन सिंदूर में सौंपे गए अपने कार्यों को सटीकता और पेशेवर तरीके से सफलतापूर्वक अंजाम दिया है।’’

उसने कहा कि ऑपरेशन ‘‘राष्ट्रीय उद्देश्यों के अनुरूप सोच-समझकर और विवेकपूर्ण तरीके से’’ संचालित किए गए।

समयलाइव डेस्क/भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment