स्विट्जरलैंड में आयोजित यूक्रेन शांति सम्मेलन में शामिल होने वाला भारत एकमात्र दक्षिण एशियाई देश

Last Updated 15 Jun 2024 09:37:06 AM IST

स्विट्जरलैंड के ल्यूसर्न शहर के निकट बुर्गेनस्टॉक रिजॉर्ट में इस सप्ताहांत आयोजित होने वाले यूक्रेन शांति शिखर सम्मेलन में भारत भी हिस्सा ले रहा है।


आयोजकों द्वारा जारी प्रतिभागी देशों की सूची के अनुसार, भारत एकमात्र दक्षिण एशियाई देश है जो सम्मेलन में हिस्सा ले रहा है। कुल 90 से अधिक देशों ने शिखर सम्मेलन में अपनी भागीदारी की पुष्टि की है।

इनमें आधे यूरोप से हैं। संयुक्त राष्ट्र सहित कई संगठन भी सम्मेलन में शामिल होंगे। रूस को आमंत्रित नहीं किया गया है जबकि चीन और पाकिस्तान अपनी मर्जी से वार्ता में शामिल नहीं होंगे।

भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) पवन कपूर करेंगे।

निमंत्रण को अस्वीकार करते हुए, चीन ने कहा है, "चूंकि रूस बैठक में शामिल नहीं होगा, इसलिए शांति शिखर सम्मेलन में यूक्रेन की एकतरफा उपस्थिति निरर्थक हो जाएगी।"

बीजिंग ने कहा है कि सम्मेलन की बजाय यह यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के लिए अपने "शांति सूत्र" को बढ़ावा देने का एक मंच है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़, अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सम्मेलन में मौजूद होंगे।

शिखर सम्मेलन का उद्देश्य यूक्रेन में शांति की राह तैयार करना है।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment