Kuwait Fire incident : कुवैत में मारे गए लोगों के शवों को लेकर दिल्ली पहुंचा वायुसेना का विमान, BJP सांसदों ने दी श्रद्धाजंलि
Kuwait Fire incident : कुवैत में हुए भीषण अग्निकांड में मारे गए लोगों के शवों को लेकर भारतीय वायुसेना का विशेष विमान शुक्रवार को दिल्ली के पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पहुंचा।
![]() Kuwait Fire incident |
दिल्ली के भाजपा सांसद योगेन्द्र चंदोलिया, कमलजीत सहरावत और बांसुरी स्वराज ने पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पहुंच कर अग्निकांड में मारे गए भारतीयों को श्रद्धांजलि दी।
बता दें कि कुवैत में हुए भीषण अग्निकांड में जान गंवाने वाले 45 भारतीयों के शवों को लेकर भारतीय वायुसेना का विशेष विमान शुक्रवार को सबसे पहले केरल के कोच्चि में पहुंचा था। इस अग्निकांड में जान गंवाने वाले 45 भारतीयों में से 31 दक्षिण भारत के राज्यों के थे, इसलिए उनके शवों को कोच्चि एयरपोर्ट पर उतारा गया।
बाकी, शव उत्तर भारत के राज्यों से जुड़े लोगों के थे, इसलिए उन्हें विशेष विमान से दिल्ली लाया गया। दिल्ली के पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद शवों को सड़क मार्ग से शोक संतप्त परिवारों के पास भेजा जा रहा है।
_SHOW_MID_AD__
| Tweet![]() |