पाकिस्तान के गृह मंत्री ने राष्ट्रपति जरदारी को अपदस्थ करने की अटकलों को खारिज किया

Last Updated 10 Jul 2025 08:29:25 PM IST

पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को पद से हटाए जाने की अटकलों को बृहस्पतिवार को खारिज कर दिया और इसे एक "दुर्भावनापूर्ण अभियान" करार दिया।


नकवी ने सोशल मीडिया पर जारी अटकलों के बीच यह प्रतिक्रिया दी है, जिनमें कहा जा रहा है कि सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर जरदारी की जगह देश के राष्ट्रपति बनेंगे।

नकवी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख को निशाना बनाकर चलाए जा रहे दुर्भावनापूर्ण अभियान के पीछे कौन है, इसकी हमें पूरी जानकारी है।" हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।

उन्होंने कहा, "मैंने स्पष्ट रूप से कहा है कि राष्ट्रपति से इस्तीफा देने या सेना प्रमुख के राष्ट्रपति पद संभालने की इच्छा रखने के बारे में न तो कोई चर्चा हुई है और न ही ऐसा कोई विचार है।"

उन्होंने आगे कि राष्ट्रपति जरदारी का "सशस्त्र बलों के नेताओं के साथ एक मजबूत और सम्मानजनक रिश्ता है।"

उन्होंने राष्ट्रपति जरदारी के हवाले से कहा, "मुझे पता है कि ये झूठ कौन फैला रहा है, वे ऐसा क्यों कर रहे हैं, और इस दुष्प्रचार से किसे फायदा हो रहा है।"

भाषा
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment