Amit Shah Bihar Visit : अमित शाह का आज बिहार दौरा, OBC वोट बैंक पर रहेगी नजर

Last Updated 09 Mar 2024 08:46:29 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इसी महीने दो बार बिहार आने के बाद अब आज देश के गृह मंत्री अमित शाह राज्य के दौरे पर आ रहे हैं। मित शाह पटना के पालीगंज में भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा आयोजित महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।


mit Shah Bihar Visit

इस सम्मेलन के जरिए अमित शाह पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से न केवल ओबीसी मतदाताओं को साधेंगे बल्कि लोकसभा चुनाव के पहले प्रदेश का 'पॉलिटिकल गेम' भी सेट कर देंगे।

भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद के. लक्ष्मण ने बताया कि ओबीसी मोर्चा ने आने वाले दिनों में पूरे देश में 10,000 सामाजिक सम्मेलन करने का निर्णय लिया है।

इसके तहत 9 मार्च को पटना के पालीगंज में एक सामाजिक महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उपस्थित रहेंगे।

इस सम्मेलन में बिहार भाजपा के अध्यक्ष सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में ओबीसी समाज और अति पिछड़ों को जितना सम्मान दिया गया और उनके कल्याण के लिए कार्य किए गए, उतना काम कभी नहीं किया गया। इन्हीं मुद्दों को लेकर मोर्चा देश भर में 10,000 सामाजिक सम्मेलन आयोजित कर रहा है।

लक्ष्मण ने कहा कि प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में 20 से 25 तथा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन से चार सामाजिक सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया है। आने वाले चुनाव में ओबीसी समाज सक्रिय भूमिका निभाएगी।

लोकसभा चुनाव बहुत जल्द होने वाला है। ओबीसी और अति पिछड़ा वर्ग की संख्या आबादी के 50 प्रतिशत से अधिक है। उन्हें यह बताने कि जरुरत है कि मोदी सरकार ने पिछले दस वर्षों में क्या किया है।

उन्होंने दावा किया कि ओबीसी इस चुनाव में बड़ी भूमिका निभाएगा। बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद अमित शाह की यह पहली बिहार यात्रा है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके स्वागत में नहीं रहेंगे। मुख्यमंत्री गुरुवार को विदेश के दौरे पर गए हैं। हालांकि, अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर भाजपा में काफी उत्साह है।_SHOW_MID_AD__

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment