Congress Tax Returns case : टैक्स रिटर्न में विसंगतियों के लिए 210 करोड़ के जुर्माने मामले में नहीं मिली राहत कांग्रेस को
आयकर अपीलीय अधिकरण (Income Tax Appellate Tribunal) ने पिछले वर्षो के टैक्स रिटर्न में विसंगतियों के लिए जुर्माना लगाए जाने के खिलाफ कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की अपील को शुक्रवार को खारिज कर दिया।
![]() आयकर अपीलीय अधिकरण |
कांग्रेस पार्टी पर 210 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है जिसके खिलाफ पार्टी ने अपील की थी।
आदेश की पुष्टि करते हुए कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेक तन्खा ने कहा कि अधिकरण ने इस संबंध में पिछले उदाहरणों का भी अनुसरण नहीं किया है और पार्टी जल्द ही उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी।
तन्खा ने कहा, हम आयकर अपीलीय अधिकरण के आदेश से निराश हैं।
उन्होंने कहा कि 20 प्रतिशत जुर्माने के भुगतान पर राहत देने में अपने पिछली परिपाटियों का पालन नहीं किया और वह भी एक राष्ट्रीय पार्टी के संदर्भ में जो कि लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही है।
आयकर विभाग ने पिछले दिनों 210 करोड़ रुपए की रिकवरी की मांग का हवाला देते हुए कांग्रेस के प्रमुख खाते फ्रीज कर दिए थे। हालांकि बाद में आयकर अपीलीय अधिकरण ने अगली सुनवाई होने तक खातों पर रोक हटा दी थी।
| Tweet![]() |