कांग्रेस ने जारी की एमपी, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूचि

Last Updated 15 Oct 2023 11:39:20 AM IST

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के कुछ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।


K C Venugopal Congress

यहां बता दें कि मध्य प्रदेश की पहली  सूची में 144 उम्मीदवारों के नाम हैं। जबकि मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा की सीटें हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 32 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। जबकि वहां पर 90 विधानसभा की सीटें हैं।

इस तरह तेलंगाना के लिए पहली सूची में 55 उम्मीदवारों के नाम हैं। जबकि वहां 119 सीटें हैं। छत्तीसगढ़ में दोस्त चरणों में चुनाव होने हैं। वहां 7 नवंबर और 20 नवंबर को वोटिंग होगी। जबकि मध्य प्रदेश में 17 और तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होगी।

छत्तीसगढ़ की पहली सूची में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम भी है, जो अपनी पुरानी सीट पाटन से ही चुनाव लड़ेंगे, जब कि उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव अंबिकापुर सीट से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यह सूची जारी की है।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment