Maharashtra Accident : महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में हुई दुर्घटना पर PM Modi ने जताया शोक, मृतकों और घायलों के परिजनों को मदद की घोषणा

Last Updated 15 Oct 2023 11:24:41 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में हुई दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है।


पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में हुई दुर्घटना पर शोक जताया

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने इस हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए मुआवजे की भी घोषणा की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रत्येक मृतक के निकट संबंधी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की है।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में हुई दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, "छत्रपति संभाजीनगर जिले में हुई दुर्घटना के कारण लोगों की मृत्यु से पीड़ा हुई है। मेरी संवेदनाएं अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारजनों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। घायलों को 50 हजार रुपये दिये जायेंगे।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment