Modi Surname: राहुल गांधी को मिली बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने सज़ा पर लगाई रोक

Last Updated 04 Aug 2023 01:41:46 PM IST

मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी।


मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी।

राहुल गांधी की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में पैरवी की। उन्होंने कहा ये कोई अपहरण, रेप या हत्या का मामला नहीं है, मानहानि का मामला है।  

ट्रायल कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी जिसके बाद संसद की उनकी सदस्यता चली गई थी। 

गांधी की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने दोषसिद्धि को "अजीब" बताया, जबकि सुप्रीम कोर्ट के कई अन्य फैसलों का हवाला देते हुए कहा कि मामले में गांधी की दोषसिद्धि को निलंबित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ''हर पीड़ित केवल भाजपा पदाधिकारी या कार्यकर्ता है।''

दूसरी ओर, मानहानि मामले में शिकायतकर्ता भाजपा विधायक की ओर से पेश वरिष्ठ वकील जेठमलानी ने कहा कि गांधी का इरादा 'मोदी' उपनाम वाले प्रत्येक व्यक्ति को सिर्फ इसलिए बदनाम करना था क्योंकि यह प्रधानमंत्री के उपनाम के समान है।


 


समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment