Manipur मुद्दे पर Anurag Thakur का हमला, कहा- विपक्ष भाग रहा है क्योंकि तर्क नहीं

Last Updated 04 Aug 2023 12:52:54 PM IST

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष पर ताजा हमला बोलते हुए उस पर चर्चा से भागने का आरोप लगाया।


केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (फाइल फोटो)

अनुराग ठाकुर ने यहां संवाददाताओं से कहा, "मणिपुर पर चर्चा (संसद सत्र के पहले दिन) होनी चाहिए थी। लेकिन, विपक्ष इससे भाग रहा है।"

"विपक्ष ने अब तक जो किया है वह केवल देश को 'गुमराह' करने के लिए किया है। विपक्षी नेताओं को देश को गुमराह नहीं करना चाहिए। उन्हें अपना अहंकार छोड़कर सदन में चर्चा में भाग लेना चाहिए।"

ठाकुर ने कहा कि संसद के 15 दिन बर्बाद करने के बाद जब इनकी जगहंसाई शुरू हो गई कि दिल्ली के बिल पर सब आए पर न तर्क था न कोई अपनी बात ढंग से रख पाया। अब तक जो विपक्ष ने देश को भ्रमित करने का काम किया है, देश का समय और पैसा बर्बाद करने का काम किया है। विपक्ष भाग रहा है क्योंकि तर्क नहीं

विपक्ष पूर्वोत्तर राज्य में हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद में बयान की मांग कर रहा है। लेकिन सत्तारूढ़ बीजेपी विपक्ष पर इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगा रही है।

शुक्रवार सुबह आप सांसद राघव चड्ढा और राजद सांसद मनोज कुमार झा ने मणिपुर की स्थिति पर राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया।
 

 

समय लाइव डेस्क/ आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment