PM मोदी की मौजूदगी में NDA की बैठक 18 को, चिराग सहित सहयोगी दलों के अन्‍य नेता आमंत्रित

Last Updated 15 Jul 2023 01:01:06 PM IST

पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में 18 जुलाई को एनडीए की बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के सुप्रीमो जीतन राम मांझी को शामिल होने का न्योता मिला है


एनडीए की बैठक में अपने स्वर्गीय पिता रामविलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी में हुई बगावत के बाद चाचा पशुपति पारस को केंद्र सरकार में मंत्री बनाए जाने की वजह से भाजपा से नाराज चल रहे चिराग पासवान को आमंत्रित किया गया है।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसके साथ ही हम के संस्थापक संरक्षक जीतन राम मांझी सहित एनडीए में शामिल तमाम घटक दलों के राष्ट्रीय अध्यक्षों को भी 18 जुलाई की बैठक के लिए आमंत्रित किया है। दिल्ली के अशोक होटल में 18 जुलाई , मंगलवार को शाम 5 बजे होने वाली बैठक में हाल ही में महाराष्ट्र में साथ आए एनसीपी के अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल भी शामिल होंगे। यह बताया जा रहा है कि इस बैठक में कई अन्य नए साथी (राजनीतिक दल ) भी एनडीए में शामिल हो सकते हैं।

चिराग पासवान को लिखे पत्र में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने उनकी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) को एनडीए की अहम साथी बताते हुए कहा है कि एनडीए के महत्वपूर्ण साथी दल के रूप में चिराग पासवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार द्वारा देश के विकास को गति देने वाली सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की यात्रा के प्रमुख सहयोगी भी हैं। एनडीए बैठक में शामिल होने का न्यौता देते हुए नड्डा ने आगे कहा कि एनडीए के महत्वपूर्ण साथी दल के रूप में उनकी भूमिका और सहयोग गठबंधन को न सिर्फ मजबूत बनाता है बल्कि

समय लाइव डेस्क/ आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment