मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को लगा बड़ा झटका, 6 साल चुनाव नहीं लड़ पाएंगे, गुजरात HC ने खारिज की याचिका

Last Updated 07 Jul 2023 10:29:55 AM IST

मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा है। गुजरात हाईकोर्ट ने उनकी सजा पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है।


कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)

मोदी सरनेम से जुड़े मानहानी मामले में गुजरात हाईकोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने से इनकार करते हुए सत्र न्यायालय के आदेश को बरकरार रखा है।

मोदी सरनेम मामले में कोर्ट से दोषी ठहराए जाने के बाद दो साल की सजा का ऐलान किया था, जिसके बाद  राहुल ने गुजरात हाईकोर्ट में सजा पर रोक लगाने की मांग की थी।

हाईकोर्ट के जस्टिस हेमंत प्रच्छक की कोर्ट ने शुक्रवार सुबह 11 बजे मोदी सरनेम मामले में फैसला सुनाया।

बता दें कि राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरनेम पर टिप्पणी की थी। दोषी ठहराए जाने के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता को खत्म कर दिया गया था।

अगर कोर्ट राहुल गांधी के पक्ष में फैसला सुनाती है तो उनकी संसद सदस्यता बहाल हो सकती है। गुजरात हाईकोर्ट में आज सुबह 11:00 बजे फैसला सुनाया जाएगा।  गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल की संसद सदस्यता 2+6 साल के लिए निलंबित हैं।

 

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment