Ayodhya: देश के 5 लाख मंदिरों में होंगे प्राण प्रतिष्ठा समारोह, RSS ने की पूरी तैयारी

Last Updated 02 Jul 2023 03:23:14 PM IST

देश भर के लगभग पांच लाख मंदिर अयोध्या में राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा (मूर्ति प्रतिष्ठा) से कम से कम 10 दिन पहले विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करेंगे।


श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के अनुसार, इन आयोजनों में नाम-संकीर्तन (पवित्र नामों का सामूहिक जप) शामिल होगा।

राय ने संवाददाताओं से कहा, “आरएसएस के पास ऐसे बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित करने का अनुभव है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए हर कोई अयोध्या नहीं आ सकता। आरएसएस देश भर में लगभग पांच लाख मंदिरों में नाम-संकीर्तन और अन्य कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रहा है।”

उन्होंने कहा, “ये आयोजन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से कम से कम 10 दिन पहले शुरू होंगे। देश में लगभग 2.5 लाख ग्राम पंचायतें हैं और लगभग सभी में एक मंदिर है। देश भर के सभी जिलों के अन्य 2.5 लाख मंदिर पूरे देश को 'राममय' बनाने के लिए ये कार्यक्रम आयोजित करेंगे। ट्रस्ट यह भी विशेष निर्देश देगा कि सड़कों या शहर के चौराहों पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।”

ट्रस्ट के सदस्य उन लाखों भक्तों के लिए व्यवस्था कर रहे हैं जो मूर्ति प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या आएंगे। यह 15 जनवरी, 2024 को मकर संक्रांति के बाद प्रस्तावित है। राय ने कहा, “दूरदर्शन प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण करेगा।”

राय ने कहा, "सिख समुदाय गुरुद्वारों में पथ (गुरु ग्रंथ साहिब का) आयोजन कर सकता है और जैन समुदाय अपने मंदिरों में अपनी संस्कृति के अनुसार कार्यक्रम आयोजित कर सकता है।"

 

आईएननस
अयोध्या (यूपी)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment