CBSE Class 12th Result out: सीबीएसई ने 12वीं के नतीजे जारी, 87.33 प्रतिशत रहा परिणाम

Last Updated 12 May 2023 11:08:43 AM IST

सीबीएसई बोर्ड(CBSE) ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं। कुल 87.33 फीसदी स्‍टूडेंट्स कक्षा 12वीं की परीक्षा में पास हुए हैं।


इस साल का कुल पास प्रतिशत 87.33 परसेंट रहा जो पिछले सालों से बेहतर है।

अपना रिजल्‍ट छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।  बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं। बोर्ड ने रिजल्ट पेज को अपडेट कर दिया गया है।

छात्र अपना 12वीं के रिजल्ट की मार्कशीट डिजीलॉकर पोर्टल results.digilocker.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए बोर्ड ने छह अंकों का डिजीलॉकर सिक्योरिटी पिन भी जारी कर दिया है। इसके माध्यम से डिजीलॉकर से छात्र अपनी मार्क्‍सशीट (अंकतालिका) व माइग्रेशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। सीबीएसई ने संबंधित सभी स्कूलों को एक सर्कुलर जारी कर डिजीलॉकर के लिए सिक्योरिटी पिन जारी किया है।

सीबीएसई द्वारा रिजल्ट को छात्र डिजीलॉकर पर अपनी मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे।

सीबीएसई बोर्ड 12वीं के नतीजों में इस साल त्रिवेंद्रम के छात्रों का पास प्रतिशत सबसे अच्छा रहा। त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 पास प्रतिशत के साथ टॉप पर है। लड़कियां 90.68 प्रतिशत के साथ लड़कों से 6.01 प्रतिशत आगे हैं।

इस साल, कुल 38,83,710 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 10वीं के 21 लाख से ज़्यादा (21,86,940 ) और 12वीं के करीब 17 लाख (16,96,770) छात्र बोर्ड परीक्षा में बैठने के योग्य थे।

बता दें कि इस बार भी टॉपर्स की लिस्ट यानी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment