राजस्थान में कांग्रेस के ‘‘कुर्सी बचाने’’ संबंधी मोदी के बयान पर सिब्बल का पलटवार

Last Updated 11 May 2023 05:18:51 PM IST

राजस्थान में कांग्रेस सरकार के ‘‘लोगों की सेवा करने के बजाय कुर्सी लूटने और कुर्सी बचाने पर ध्यान केंद्रित करने’’ संबंधी बयान को लेकर राज्यसभा के सदस्य कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बृहस्पतिवार को पलटवार करते हुए कहा कि यह ‘‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सच’’ है।


राज्यसभा के सदस्य कपिल सिब्बल (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान में बुधवार को रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि राज्य कांग्रेस की स्वार्थ की राजनीति के परिणाम भुगत रहा है।

उन्होंने कहा था ‘‘आप पिछले पांच वर्ष से राजस्‍थान में राजनीतिक लड़ाई का भद्दा रूप देख रहे हैं। जनता के हित के बजाय यहां कुर्सी लूटने और कुर्सी बचाने का ही खेल चल रहा है।’’

सिब्बल ने इस बयान पर पलटवार करते हुए ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने राजस्थान को लेकर कहा: ऐसा लगता है कि ध्यान लोगों की सेवा करने के बजाय सत्ता हासिल करने और उसे बरकरार रखने पर अधिक केंद्रित है। इसका जवाब है: यह भाजपा की सच्चाई है: 1) सत्ता हासिल करना, सरकारों को गिराना: महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश आदि। 2) सत्ता बरकरार रखना: चुनावी बांड, मीडिया, नफरत आदि।’’

सिब्बल ने कहा, ‘‘इसे स्वयं की सेवा करना कहा जाता है।’’

सिब्बल संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के पहले और दूसरे कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री थे। उन्होंने पिछले साल मई में कांग्रेस छोड़ दी थी और वह समाजवादी पार्टी के सहयोग से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर राज्यसभा में चुने गए थे।

उन्होंने अन्याय के खिलाफ लड़ने के लिए हाल में ‘इंसाफ’ नामक गैर चुनावी मंच का गठन किया है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment