BJP ने जारी किया 'Congress Files, सीजन 2' का पहला एपिसोड

Last Updated 10 May 2023 07:58:58 PM IST

कांग्रेस पर वीडियो के माध्यम से भ्रष्टाचार के विभिन्न मामलों की याद दिलाने के लिए चलाए जा रहे 'कांग्रेस फाइल्स' अभियान के तहत भाजपा ने बुधवार को इस अभियान के सीजन-2 का पहला एपिसोड जारी कर दिया।


BJP ने जारी किया 'Congress Files, सीजन 2' का पहला एपिसोड

बुधवार को जारी किए गए 'कांग्रेस फाइल्स के सीजन 2' के पहले एपिसोड में भाजपा ने कारगिल शहीदों के परिजनों को आवंटित होने वाले फ्लैट्स में भी भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पर अपने करप्शन का 'काले आदर्श' स्थापित करने का आरोप लगाया है।

5 मिनट 24 सेकंड के इस वीडियो में पहले भाजपा ने 'कांग्रेस फाइल्स' के पहले सीजन के विभिन्न एपिसोड्स के ़फ्लैश बैक को दोहराते हुए 2 करोड़ में पेंटिंग खरीदने, कोयला घोटाले, कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले और 2जी घोटाले का जिक्र किया। इसके बाद कारगिल शहीदों के परिजनों को आवंटित होने वाले आदर्श फ्लैट्स घोटाले से जुड़ी उस समय की खबरों और मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कांग्रेस पर कटाक्ष किया कि भ्रष्टाचार के लिए कांग्रेस जितना नीचे गिर गई थी, उतना तो उसके राज में शेयर मार्केट भी नहीं गिरा था। सत्ता में बैठी कांग्रेस ने तो शहीदों के परिजनों का ध्यान रखने की बजाय उनके हक का घर तक छीन लिया था,उनके साथ विश्वासघात किया था। कांग्रेस नेताओं, सैन्य अधिकारियों और नौकरशाहों ने अपात्र होते हुए भी नियमों को बदल कर अपने और अपने रिश्तेदारों के नाम पर इन फ्लैट्स को आवंटित करा लिया था।

भाजपा ने 'कांग्रेस फाइल्स के सीजन 2' के दूसरे एपिसोड में कांग्रेस पर 1948 से ही भ्रष्टाचार की शुरूआत कर देने से जुड़े तथ्यों को सामने रखने और रक्षा क्षेत्र से जुड़े घोटालों के बारे में बताने का दावा किया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment