पाकिस्तान में लोकतंत्र तार-तार हो गया है : इमरान खान की गिरफ्तारी पर महबूबा मुफ्ती

Last Updated 10 May 2023 05:38:27 PM IST

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पाकिस्तान में बेहद ‘ओछे आरोपों’ पर राजनीतिक नेताओं की गिरफ्तारी के बाद लोकतंत्र तार-तार हो गया है लेकिन वहां की स्वतंत्र न्यायपालिका और मुखर मीडिया द्वारा सरकार को जिम्मेदार ठहराया जाना आशा की एकमात्र किरण है।


महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष मुफ्ती ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी पर बुधवार को यह बात कही। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष खान को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में लंबित भ्रष्टाचार के एक मामले में अर्धसैनिक बल पाकिस्तान रेंजर्स ने 70 वर्षीय खान को गिरफ्तार किया और जेल की वैन में बैठाकर ले गए। इसे लेकर पूरे देश में उनकी पार्टी पीटीआई के समर्थकों द्वारा बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

महबूबा ने ट्वीट किया है, ‘‘पाकिस्तान में लोकतंत्र तार-तार हो गया है। वहां की स्वतंत्र न्यायपालिका और मुखर मीडिया सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, और यही एकमात्र आशा की किरण है, लेकिन दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में ऐसा नहीं है।’’
पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि पड़ोसी देश में ‘ओछे आरोपों’ के आधार पर राजनीतिक नेताओं/प्रतिनिधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है, लेकिन संतुलन बनाकर रखने वाली अन्य संस्थाओं ने अभी तक ‘‘घुटने नहीं टेके हैं।’’

भाषा
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment