मालदीव को भारत की ओर से गश्ती पोत सौंपेंगे राजनाथ सिंह
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) एक मई से तीन मई तक मालदीव (Maldives) की अपनी यात्रा के दौरान द्वीपीय देश को भारत की ओर से उपहार के तौर पर एक तेज गति की गश्ती नौका और एक ‘लैंडिंग क्राफ्ट’ (landing craft) सौंपेंगे।
![]() रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो) |
रक्षा मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी और कहा कि सिंह की मालदीव यात्रा (Rajnath Singh's visit to Maldives) दोनों देशों के बीच मित्रता का ‘मजबूत बंधन’ बनाने में एक ‘महत्वपूर्ण मील का पत्थर’ साबित होगी।
मालदीव हिंद महासागर क्षेत्र (Indian Ocean Region) में भारत के प्रमुख समुद्री पड़ोसियों में से एक है और रक्षा एवं सुरक्षा क्षेत्रों सहित समग्र द्विपक्षीय संबंध पिछले कुछ वर्षो में और मजबूत हुए हैं।
मालदीव को सैन्य प्लेटफार्म प्रदान करने का भारत का निर्णय ऐसे समय आया है, जब चीन इस क्षेत्र में अपने समग्र प्रभाव का विस्तार करने के लगातार प्रयासों में जुटा हुआ है।
सिंह अपनी इस यात्रा के दौरान मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह (Maldivian President Ibrahim Mohamed Solih), विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद (Abdullah Shahid) और रक्षा मंत्री मारिया दीदी (Mariya Didi) से मुलाकात करेंगे।
| Tweet![]() |