Rahul Gandhi को चुनौती दे रहे हैं सचिन पायलट

Last Updated 12 Apr 2023 09:52:44 AM IST

कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को कहा जा रहा है कि असंतुष्ट नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot)उन्हें चुनौती दे रहे हैं।


राहुल गांधी को चुनौती दे रहे हैं सचिन पायलट (फाइल फोटो)

बात दरअसल यह कि लोकसभा की सदस्यता जाने के बाद राहुल ने जिस दिन अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में रैली रखी उसी दिन पायलट ने अनशन रख लिया। राहुल के इर्द-गिर्द जमा नेताओं ने प्रचारित किया कि इससे राहुल की रैली की बजाय असंतुष्ट नेता के अनशन की ज्यादा चर्चा होगी।

जब कांग्रेस के राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के समझाने और धमकाने दोनों का पायलट पर असर नहीं हुआ और वह अनशन स्थगित करने के लिए नहीं माने तो राहुल के करीबी इस धारणा को बनाने में कुछ हद तक सफल भी हो गए। पार्टी पहले ही राहुल गांधी के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयानों से परेशान है। निर्देश के बावजूद इन दोनों नेताओं के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस के नेता न प्रदशर्न कर रहे हैं और न बयान दे रहे हैं।

वायनाड का कार्यक्रम राहुल के प्रति सहानुभूति के लिए रखा गया था। इसकी काफी तैयारी की गई और भावनात्मक अपील के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा को भी वहां ले जाया गया। वायनाड के कार्यक्रम के लिए ही राहुल का कर्नाटक का दौरा स्थगित हुआ।

राहुल को दस तारीख को कोलार से कर्नाटक में प्रचार की शुरु आत करनी थी। कोलार में दिए गए विवादित भाषण की वजह से ही राहुल को दो साल की सजा हुई है और उनकी लोकसभा सदस्य गई है। कांग्रेस के एक नेता ने कहा, अभी बेहतर यह होता कि असंतुष्ठ नेता पायलट को राहुल अपने साथ वायनाड ले जाते। राजस्थान में लगातार तीन प्रभारी फेल हो चुके हैं। वहां की जिम्मेदारी किसी वरिष्ठ नेता को दी जानी चाहिए।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment