कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र अलर्ट, आज राज्यों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे मांडविया

Last Updated 07 Apr 2023 10:08:08 AM IST

देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने एक बैठक बुलाई है।


बताया जा रहा है कि कोविड-19 की स्थिति का आंकलन करने के लिए मांडविया सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। यह बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग माध्यम से होगी।

 

इस बैठक में राज्यों में कोरोना की स्थिति और इससे निपटने के उपायों की समीक्षा की जाएगी। 

बता दें कि देश में कोविड-19 के मामलों में कुछ दिनों से लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

देश में पिछले 24 घंटों में 5,335 नए मामले दर्ज किए हैं, जो कि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को दर्ज किए गए मामलों से लगभग 20 प्रतिशत अधिक हैं। ये पिछले 195 दिन में सामने आए सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। इससे पहले पिछले साल 23 सितंबर को कोरोना के 5,383 मामले सामने आए थे।
 

समय लाईव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment