Hanuman Jayanti: हनुमान जयंती पर देशभर में अलर्ट, जाने दिल्ली-बंगाल से लेकर अन्य शहरों का इंतजाम

Last Updated 06 Apr 2023 11:41:48 AM IST

पूरा देश आज हनुमान जयंती मना रहा है। इस खास मौके पर जगह-जगह शोभायात्रा निकाली जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने सभी राज्यों से हनुमान जयंती के दौरान कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।


गौरतलब है कि रामनवमी की तरह इस बार भी कहीं कोई हिंसा की वारदात न हो इसलिए गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी कर सभी राज्यों को अलर्ट रहने को कहा है।

गत 30 मार्च को देश में रामनवमी पर कई राज्यों में हिंसा भड़क गई थी। इस हिंसा में पश्चिम बंगाल और बिहार के हालात बहुत बुरे थे। इस हिंसा में कई लोग जखमी हो गए थे और कई लोगों को तो पलायन भी करना पड़ा था।

केंद्र ने आज हनुमान जयंती के अवसर पर हर जगह अलर्ट रहने का आदेश दिया है।

हनुमान जयंती पर केंद्र सरकार भी खास नजर बनाए हुए हैं। गृह मंत्रालय की एडवाइजरी के अनुसार सभी राज्यो और केंद्र शासित प्रदेशों को सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए कहा गया है।

हनुमान जयंती पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में भारी सुरक्षा बल तैनात

गुरुवार को हनुमान जयंती के मौके पर किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को इलाके में फ्लैग मार्च भी किया था। पुलिस पहले इलाके में किसी भी जुलूस की अनुमति देने के पक्ष में नहीं थी, लेकिन बाद में इस गतिविधि की अनुमति दे दी गई।

 

बता दें कि एक शोभायात्रा शांतिपूर्ण संपन्न हो चुकी है। कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। दूसरी यात्रा के लिए तैयारी जारी है।



विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने कहा, "जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव समारोह आयोजकों के परामर्श से आयोजित किया जा रहा है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि यह सुरक्षित तरीके से हो।"

 

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा इस अवसर पर जुलूस निकालने की इच्छा व्यक्त करने के बाद पुलिस ने क्षेत्र में हनुमान जयंती के लिए मार्ग को भी नियमित कर दिया।

वीएचपी के अनुरोध पर, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमने उनके अनुरोध की जांच की और हमने इसे छोटा करने के बाद मार्ग को नियमित कर दिया है और कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए जिले में पर्याप्त सुरक्षा तैनात की जाएगी।"

पश्चिम बंगाल में सुरक्षा चाक-चौबंद, अराजक तत्त्वों पर केंद्रीय बलों तथा पुलिस की कड़ी नजर
हनुमान जयंती समारोहों के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था बरकरार रखने में राज्य पुलिस की मदद करने के लिए गुरूवार को कोलकाता, हुगली और बैरकपुर के कई हिस्सों में केंद्रीय बलों को तैनात किया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि कोलकाता में एमहर्स्ट स्ट्रीट, जोरासांको, पार्क सर्कस, किद्दरपुर और बंदरगाह क्षेत्रों में केंद्रीय बलों को तैनात किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘शहर के संवेदनशील इलाकों में केंद्रीय बलों के साथ बड़ी संख्या में कोलकाता पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं।’’

अधिकारी ने कहा कि कानून व्यवस्था को बाधित करने के किसी भी प्रयास के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि हुगली पुलिस और उत्तर 24 परगना में बैरकपुर पुलिस आयुक्तालय के अधिकारी भी वहां तैनात केंद्रीय बलों के साथ हैं।

हुगली और हावड़ा जिलों के कुछ हिस्सों में रामनवमी की शोभा यात्राओं के दौरान हिंसक झड़पें होने के बाद कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश के तहत हनुमान जयंती पर शांति बनाए रखने में राज्य पुलिस की सहायता के लिए केंद्रीय बलों की तीन कंपनी तैनात की गई हैं। हर कंपनी में 150 कर्मी हैं।

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कहा है कि वह राज्य भर में हनुमान जयंती पर 500 कार्यक्रम आयोजित करेगी।

पुलिस ने बताया कि हुगली में चंदननगर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र के श्रीरामपुर और रिसड़ा के हिंसा प्रभावित इलाकों में स्थिति शांतिपूर्ण है। उसने कहा कि उन इलाकों में अब भी निषेधाज्ञा लागू है और इंटरनेट बंद है।

चंदननगर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘रविवार और सोमवार को जिन इलाकों में हिंसा हुई थी, वहां पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।’’

समय लाइव डेस्क/एजेंसियां
नई दिल्ली/कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment