Rahul Gandhi Defamation case : राहुल गांधी को बड़ी राहत, मानहानी मामले में सूरत कोर्ट से 13 अप्रैल तक जमानत

Last Updated 03 Apr 2023 03:27:38 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत कोर्ट से राहत की खबर मिली है,जिसमें उन्हे 13 अप्रैल तक जमानत मिल गई है।

  • 16:23 : राहुल, बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और तीन कांग्रेस शासित राज्यों के CM- अशोक गहलोत, भूपेश बघेल और सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ सूरत पहुंचे हैं।
  • 16:09 : मानहानी मामले में सजा सुनाए जाने के 11 दिन बाद राहुल गांधी ने सेशंस कोर्ट में याचिका दाखिल कराई।
  • 16:06 : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी सूरत पहुंची हैं।
  • 16:03 : पांड्या ने कहा कि राहुल गांधी को बेल दे दी है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी।
  • 16:03 : राहुल गांधी के वकील गौरव पांड्या ने कहा कि आज कोर्ट में अपील डाली गई, कोर्ट ने अपील को एडमिट कर लिया है।
  • 15:50 : मानहानि के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा को चुनौती देने वाले मामले की अगली सुनवाई 3 मई को सूरत की अदालत में होगी।
  • 15:50 : मानहानि के मामले में अपनी दोषसिद्धि के खिलाफ अपील दायर करने के बाद राहुल गांधी सुरत की ज़िला अदालत से निकल गए हैं।
  • 15:49 : 2019 के ‘मोदी सरनेम’ वाले बयान को लेकर अदालत ने राहुल को दो साल की सजा सुनाई थी
  • 15:49 : कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ सूरत के जिला एवं सत्र न्यायालय पहुंचे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

सूरत सत्र न्यायालय ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख यानी 13 अप्रैल तक राहुल गांधी की जमानत बढ़ा दी है।

मोदी सरनेम पर टिप्पणी मामले में राहुल गांधी को कोर्ट से दोषी ठहराने के दिन बाद आज सूरत पहुंचे, जहां उन्हे 13 अप्रैल तक जमानत मिल गई है।

राहुल गांधी को 23 मार्च को मानहानि के मामले में दोषी ठहराया गया था और दो साल जेल की सजा सुनाई गई थी। जिसके बाद उन्हें लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment