बिहार हिंसा पर गृह मंत्री अमित शाह ने की गवर्नर से बात, पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती का लिया फैसला
बिहार में रामनवमी के अवसर पर भड़के हिंसा पर गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से बात की।
![]() गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो) |
गृह मंत्री ने राज्यपाल से कई जिलों में भड़के हिंसा के बारे में जानकारी ली। खबरों के मुताबिक गृह मंत्री ने बिहार के कानून व्यवस्था की स्थिति पर गवर्नर से विस्तार से चर्चा की और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती करने का फैसला लिया।
गृहमंत्री ने कहा कि कुछ पैरामिलिट्री फोर्स की कुछ कंपनियां बिहार के संवेदनशील इलाकों में तैनात की गई है। उन्होंने कहा कि पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती राज्य पुलिस को सहयोग करने के लिए और राज्य में शांति स्थापित करने के लिए है।
पैरामिलिट्री फोर्स की कुछ कंपनियां बिहार के संवेदनशील इलाकों में तैनात कर दी गई हैं और कुछ कंपनियां आज पहुंच जाएंगी।
सुत्रों के मुताबिक 10 पैरामिलिट्री की कंपनियों को बिहार भेजा गया है। राज्य में पुलिस के साथ सहयोग करने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं जहां उन्हे सासाराम में सम्राट अशोक की जयंती कार्यक्रम में शामिल होना था। पर सासाराम में हुए हिंसक झड़प के कारण कार्यक्रम रद्द करना पड़ा।
राज्य सरकार ने रामनवमी उत्सव के दौरान हुई हिंसा के बाद नालंदा जिले में इंटरनेट सेवाओं के निलंबन को 4 अप्रैल तक बढ़ा दिया है।
नालंदा के एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि अभी स्थिति नियंत्रण में है। हादसे में एक की मृत्यु हुई है, 77 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोषियों पर कार्रवाई होगी। हम लगातार गश्ती कर रहे हैं। 3 पैरामिलिट्री की कंपनी लगाई गई है। हमारी कोशिश है कि शांति बनी रहे। पुलिस ने समय पर लोगों को बचाया। हम लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि शांति बनाए रखें।
गौरतलब है कि बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ में रामनवमी के दिन दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में पत्थरबाजी और कई राउंड फायरिंग हुई। हिंसक झड़प में पांच लोगों को गोली लगने से माहौल बिगड़ गया।
उधर, सासाराम में भी दो पक्ष आमने-सामने आ गए। विवाद में पत्थरबाजी, वाहनों में तोड़फोड़ और कई झोपड़ीनुमा दुकानों में दंगाइयों ने आग लगा दी।
| Tweet![]() |