संसद में आज भी नहीं हो सका कामकाज, हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

Last Updated 03 Apr 2023 11:53:23 AM IST

संसद के दोनों सदनों में आज भी जोरदार हंगामा हुआ। विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।


अडानी मसले पर जांच के लिए जेपीसी गठन की मांग को लेकर विपक्षी दलों ने सोमवार को भी उच्च सदन राज्य सभा में जमकर हंगामा किया। हंगामे और नारेबाजी को देखते हुए उपराष्ट्रपति एवं राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही दोपहर बाद 2 बजे स्थगित कर दी।

वहीं लोक सभा में सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने वर्तमान लोक सभा के सांसद गिरीश भालचंद्र बापट और प्रसिद्ध मलयालम अभिनेता एवं लोक सभा के पूर्व सांसद इनोसेंट के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित की। पूरे सदन ने खड़े होकर और मौन रहकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धाजंलि अर्पित की।

इसके बाद बिरला ने सदन की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment