आबकारी नीति मामले में देश के विभिन्न हिस्सों में ‘आप’ का विरोध प्रदर्शन

Last Updated 28 Feb 2023 06:49:53 AM IST

आबकारी नीति मामले में सीबीआई द्वारा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने देश के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन किए।


देश के विभिन्न हिस्सों में ‘आप’ का विरोध प्रदर्शन

कई जगह पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया। कोलकाता, गांधीनगर, बेंगलुरू और पटना समेत देश के विभिन्न हिस्सों में भी प्रदर्शन किए गए।

केंद्रशासित प्रदेश में विरोध मार्च निकालने के ‘आप’ के कार्यकर्ताओं के प्रयास को पुलिस ने सोमवार को विफल कर दिया।

वहीं, मुंबई में भाजपा कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करने जा रहे ‘आप’ के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया।

पुलिस ने दक्षिण मुंबई के चर्चगेट स्टेशन के पास अपनी पार्टी की पहचान वाली टोपी पहने आप कार्यकर्ताओं को रोक लिया।

पार्टी कार्यकर्ताओं ने जैसे ही धरना दिया, पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

दिल्ली में सड़कों पर उतरी आप

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा मुख्यालय के पास अफरातफरी मच गई।  पुलिस ने पार्टी के कई नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

‘आप’ के प्रदर्शनकारियों ने जैसे ही दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) मार्ग स्थित भाजपा कार्यालय की ओर मार्च करने की कोशिश की, बड़ी संख्या में तैनात पुलिस बल ने अवरोधक लगाकर उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। हालांकि,जब प्रदर्शनकारियों ने आगे बढ़ने की जिद की और अवरोधकों पर चढ़ने की कोशिश की, तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनमें से कई को हिरासत में ले लिया। पुलिसकर्मी आप कार्यकर्ताओं को बस में धकेलते नजर आए। पार्टी कार्यकर्ताओं को ले जाने के लिए 10-15 बसें थी।      

‘आप’ विधायक और राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमारे नेताओं पर हर दिन झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं। सबूत नहीं मिल रहे तो लोगों को जेलों में डाल रहे हैं। भारद्वाज और पार्टी की एक अन्य विधायक आतिशी विरोध प्रदर्शन में शामिल थे। सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में भारद्वाज और विधायक ऋतुराज झा सहित कई ‘आप’ नेता हथकड़ी लगाए नजर आए। ‘आप’ विधायक, नेता और कार्यकर्ता हाथों में बैनर लिए हुए थे और ‘मनीष सिसोदिया जिंदाबाद’ और ‘शिक्षा मंत्री जीतेंगे’ के नारे लगा रहे थे।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बताया कि इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 लागू है और किसी को भी प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। ‘आप’ कार्यालय के बाहर भी अफरातफरी मच गई। वहां भारी संख्या में पुलिस और सीएपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है। सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ ‘आप’ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कई अन्य राज्यों में भी विरोध प्रदर्शन किया।

एजेंसियां/सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment