PM मोदी पर बिलावल की अभद्र टिप्पणी के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में भाजपा का प्रदर्शन

Last Updated 17 Dec 2022 04:44:30 PM IST

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई व्यक्तिगत टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू-कश्मीर इकाई ने शनिवार को श्रीनगर में विरोध-प्रदर्शन किया।


भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिलावल के खिलाफ नारेबाजी की और उनसे माफी की मांग की। श्रीनगर के जवाहर नगर इलाके में पार्टी कार्यालय से विरोध मार्च निकाला गया।

कश्मीर भाजपा के मीडिया प्रभारी मंजूर अहमद ने संवाददाताओं से कहा, “यह मार्च हमारे प्रिय प्रधानमंत्री को लेकर बिलावल की बेशर्म टिप्पणियों के खिलाफ भाजपा द्वारा किए जा रहे देशव्यापी विरोध-प्रदर्शनों का हिस्सा है। यह प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ है, जो एक आतंकवादी देश है।”

भाजपा ने कहा कि बिलावल के माफी मांगने तक विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा।

पार्टी कार्यकर्ता मोहम्मद यूसुफ दार ने कहा, “यह पाकिस्तान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन है। हम बिलावल को फांसी देने की अपील करते हैं और जब तक वह भारत के लोगों से माफी नहीं मांगते, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।”

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की बैठक में आतंकवाद के समर्थन को लेकर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के पाकिस्तान पर तीखे हमले के बाद बिलावल ने यह टिप्पणी की थी।

भाषा
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment