सीआरपीएफ को नक्सलियों के खिलाफ मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और डेटोनेटर बरामद

Last Updated 13 Dec 2022 10:35:33 AM IST

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। बिहार के औरंगाबाद के जंगलों से भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और डेटोनेटर बरामद किए गए है।


सीआरपीएफ और बिहार पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में बिहार के औरंगाबाद के जंगलों में तलाशी के दौरान भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और डेटोनेटर बरामद किए है। सीआरपीएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है। सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को बिहार के औरंगाबाद में लडुइया पहाड़, मदनपुर में विशाल शिलाखंडों के बीच छिपा हुआ एक काला पैकेट मिला। जब सैनिकों ने पैकेट खोला तो उसमें से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए।

पैकेट में 1 इंसास राइफल, 1 एसएलआर, 1 बोल्ट एक्शन राइफल, एक 9 एमएम पिस्टल, 3 देसी पिस्तौल के साथ मैगजीन, 3 कट्टा, 2 बंदूकें, 1 रिवॉल्वर, 1 थर्नेट (इम्प्रोवाइज्ड कार्बाइन) बरामद किया गया। इसके अलावा 21 केन बम, 623 डेटोनेटर, 21 प्रेशर स्विच और 500 मीटर कॉर्डटेक्स वायर के साथ-साथ अन्य सामग्री भी जब्त की गई है।

सीआरपीएफ के मुताबिक माओवादियों को खदेड़ने के लिए सीआरपीएफ और बिहार पुलिस द्वारा चलाए गए आक्रामक अभियानों के कारण बरामद हथियारों और विस्फोटकों को नक्सलियों ने क्षेत्र से जल्दबाजी में पीछे हटते समय छिपाया था।

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment