जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों ने सोपोर में सड़क किनारे लगाए गए आईईडी का पता लगाया

Last Updated 13 Dec 2022 09:53:39 AM IST

सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर इलाके में एक सड़क के किनारे लगाए गए आईईडी का मंगलवार को पता लगाया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।।


पुलिस ने कहा कि 52 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के जवानों को सोपोर के मांज सीर गांव में एक पॉलीथिन बैग में लिपटा एक संदिग्ध आईईडी मिला।

अधिकारियों ने बताया कि सोपोर के तुलीबल में सुरक्षा बलों के एक दस्ते (रोड ओपनिंग पार्टी) ने आतंकवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी का सुबह पता लगाया।

आतंकवाद प्रभावित इलाकों से बलों के गुजरने के दौरान मार्ग की सुरक्षा संबंधी जांच का काम ‘रोड ओपनिंग पार्टी’ करती है।

पुलिस ने कहा, संदिग्ध आईईडी को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ता, आरआर सैनिक, स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ मौके पर पहुंच गए हैं।

 

ऐजेंसी
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment