मुंबई हवाई अड्डे पर कोविड के बाद यात्रियों की संख्या में जबरदस्त इजाफा, 1,30,374 यात्रियों ने की आवाजाही

Last Updated 20 Sep 2022 01:33:40 PM IST

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (सीएसएमआईए) ने अपने ही एक दिन के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 17 सितंबर को 1,30,374 यात्रियों की आवाजाही को संभाला, जो कि कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद से सबसे अधिक है।


(फाइल फोटो)

17 सितंबर को, लगभग 95,080 यात्रियों ने टर्मिनल 2 (टी2) के माध्यम से यात्रा की और 35,294 को टर्मिनल 1 (टी1) के माध्यम से यात्रा करते हुए देखा गया, इस दिन कुल 839 उड़ानें थीं।
यह वृद्धि नए गंतव्यों, बढ़ती उड़ान गतिविधियों और हवाईअड्डे पर एयरलाइन क्षमता में वृद्धि का परिणाम है।

घरेलू मार्गो पर, इंडिगो, विस्तारा और गो फर्स्ट उड़ाने से सबसे ज्यादा यात्रियों ने सफर किया।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, इंडिगो, एयर इंडिया और अमीरात शीर्ष तीन एयरलाइनों में थे।

दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई शीर्ष तीन घरेलू गंतव्य थे, जबकि दुबई, अबू धाबी और सिंगापुर अधिकतम हवाई यातायात वाले शीर्ष तीन अंतरराष्ट्रीय मार्ग बने रहे।

18 सितंबर को सप्ताहांत की भीड़ को देखते हुए, मुंबई हवाईअड्डे पर फिर से 1.3 लाख से अधिक यात्रियों की आवाजाही देखी गई, जिनमें से लगभग 98,000 यात्रियों ने घरेलू यात्रा की, जबकि लगभग 32,000 लोगों ने अंतरराष्ट्रीय मार्गो पर उड़ान भरी।

रेटिंग एजेंसी इन्वेस्टमेंट इंफॉर्मेशन एंड क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ऑफ इंडिया लिमिटेड (आईसीआरए) के अनुसार, अगस्त 2022 में घरेलू यातायात 5 प्रतिशत बढ़कर 1.02 करोड़ हो गया। यह दर्शाता है कि विमानन उद्योग में सामान्य स्थिति बहाल होने की राह पर है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment