प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिले उपहारों की आज होगी ई-नीलामी

Last Updated 17 Sep 2022 09:44:18 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वर्ष भर मिले उपहार व स्मृति चिह्न पिछले वर्षो की तरह इस बार भी नीलाम किये जायेंगे।


प्रधानमंत्री को मिले उपहारों की कल से होगी ई-नीलामी

यह प्रधानमंत्री को मिले भेंट किये गये प्रतिष्ठित और स्मरणीय स्मृति-चिह्नों की चौथी ई-नीलामी है। यह नीलामी 17 सितंबर से शुरू होकर दो अक्टूबर, 2022 तक चलेगी। सभी उपहारों को मार्डन आर्ट गैलरी में प्रदर्शित किया गया है।

केन्द्रीय संस्कृति, पर्यटन और उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिले उपहारों की नीलामी के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर संस्कृति और संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल तथा संस्कृति और विदेश राज्यमंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी भी उपस्थित थीं।

इस अवसर पर जी. किशन रेड्डी ने बताया कि वर्ष 2019 में खुली नीलामी के जरिये इन वस्तुओं को लोगों के लिये रखा गया था। उस समय 1805 उपहारों को नीलामी के पहले दौर में प्रस्तुत किया गया था और दूसरे दौर में 2772 उपहार रखे गये थे। वर्ष 2021 में भी सितंबर में ई-नीलामी का आयोजन किया गया, जिसमें नीलामी के लिये 1348 वस्तुएं रखी थीं। इस वर्ष लगभग 1200 स्मृति-चिह्नों और उपहारों को नीलामी के लिये रखा गया है। स्मृति-चिह्नों को नई दिल्ली के राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय में प्रदर्शित किया गया है। इन वस्तुओं को वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है।’

रेड्डी ने बताया कि नीलामी में रखे गये स्मृति-चिह्नों में शानदार पेंटिंग्स, मूर्तिकला, हस्तशिल्प और लोक कलाकृतियों को शामिल किया गया है। इनमें से कई वस्तुओं को पारंपरिक रूप से उपहार में दिया गया है, जैसे पारंपरिक अंगवस्त्रम, शॉल, पगड़ी-टोपी, रस्मी तलवारें अन्य आकर्षक स्मृति-चिह्नों में अयोध्या के श्री राम मंदिर तथा वाराणसी के काशी-विश्वनाथ मंदिर की अनुकृतियां शामिल हैं। खेल स्मृति-चिह्नों की भी एक श्रेणी हैं।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रमंडल खेल 2022, डेफिलम्पिक्स 2022 और थॉमस कप चैम्पियनिशप 2022 में टीम-इंडिया के शानदार प्रदर्शन करने वाली टीमों और खेलों में विजेताओं ने जो स्मृति-चिह्न भेंट किये, उन्हें ई-नीलामी में रखा गया है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment