जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में राजस्थान के बैंक मैनेजर की आतंकियों ने की हत्या
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को आतंकियों ने एक बैंक मैनेजर पर फायरिंग कर दी। इस हमले में बैंक मैनेजर विजय कुमार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि विजय कुमार राजस्थान के रहने वाले थे।
![]() |
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (इलाकाई देहाती बैंक) के गैर-स्थानीय प्रबंधक की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने कहा कि आतंकवादियों ने राजस्थान के विजय कुमार के रूप में पहचाने जाने वाले प्रबंधक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
कुमार कुलगाम जिले के एरिया गांव शाखा में एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (इलाकाई देहाती बैंक) के प्रबंधक के रूप में कार्यरत थे।
आतंकवादियों ने कुलगाम ज़िले के अरेह मोहनपोरा में इलाकाई देहाती बैंक में एक बैंक कर्मचारी (प्रबंधक) पर गोलीबारी की। इस आतंकी घटना में उन्हें गोली लगने से गंभीर चोटें आई हैं। वे हनुमानगढ़ राजस्थान के रहने वाले हैं। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है: कश्मीर जोन पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2022
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह जब वह बैंक शाखा में प्रवेश कर रहे थे तो उस पर हमला किया गया। "उन्हें एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया।"
जम्मू कश्मीर के कुलगाम में कार्यरत हनुमानगढ़, राजस्थान के निवासी विजय कुमार की आतंकियों द्वारा हत्या घोर निंदनीय है। मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति एवं परिवार को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं: राजस्थान CM अशोक गहलोत
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2022
सूत्रों ने कहा, "इलाके को तलाशी के लिए घेर लिया गया है।"
इसी जिले में 31 मई को आतंकियों ने गैर स्थानीय शिक्षिका रजनी बाला की हत्या कर दी थी। वह जम्मू संभाग के सांबा जिले की रहने वाली थीं।
| Tweet![]() |