जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, अवंतीपोरा में 2 आतंकी ढेर, AK-47 राइफल बरामद
Last Updated 31 May 2022 10:12:23 AM IST
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के राजपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस ने कहा कि दो आतंकवादी मारे गए।
![]() अवंतीपोरा में 2 आतंकी ढेर, AK-47 राइफल बरामद (प्रतिकात्मक फोटो) |
दो एके-47 राइफल सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। तलाशी जारी है।
खुफिया इनपुट के आधार पर सोमवार को शुरू हुई मुठभेड़ मंगलवार को दो आतंकियों के मारे जाने के साथ खत्म हुई।
दोनों स्थानीय आतंकवादी हैं जिनकी पहचान त्राल के शाहिद राथर और शोपियां के उमर यूसुफ के रूप में हुई है।
पुलिस ने कहा कि अन्य आतंकी अपराधों के अलावा, शाहिद अरिपाल की एक महिला शकीला और त्राल में लुरगाम के एक सरकारी कर्मचारी जाविद अहमद की हत्या में शामिल था।
| Tweet![]() |