इमरान खान ने एक बार फिर भारत की नीतियों को सराहा

Last Updated 22 May 2022 04:53:18 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर भारत की नीतियों की तारीफ करते हुए कहा है कि बाहरी दबावों को अनदेखा करके वहां फैसले जनता के हित में लिए जाते हैं।


पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान ने ट्वीट किया कि क्वोड का हिस्सा होने के बावजूद भारत ने अमेरिका के दबाव को दरकिनार करके रूस से कम कीमत पर कच्चा तेल खरीदा। आम लोगों को राहत देने के लिए भारत ने यह निर्णय लिया।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार भी एक आजाद विदेशी नीति के साथ यही करने की कोशिश कर रही थी।

इमरान खान ने कहा कि उनकी सरकार के लिए पाकिस्तान का हित ही सर्वोपरि था, लेकिन बदकिस्मती से देश के मीर जाफर और मीर सादिक जैसे लोगों ने बाहरी दबाव के सामने घुटने टेक दिये और सत्ता को बदल दिया। अब ये बिन पेंदी के लोटे की तरह इधर से उधर जा रहे हैं और अर्थव्यवस्था नियंत्रण से बाहर चली गई है।

उन्होंने अपने ट्वीट में दक्षिण एशिया सूचकांक की रिपोर्ट को भी टैग किया और कहा कि रूस से कम कीमत पर तेल खरीदने के बाद भारत सरकार ने पेट्रोल के दाम साढ़े नौ रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम सात रुपये प्रति लीटर घटा दिये।

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment