मनीष तिवारी ने केंद्र पर लगाया ईडी के दुरूपयोग का आरोप

Last Updated 22 Mar 2022 12:11:19 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद मनीष तिवारी ने एक बार फिर केंद्र पर छापेमारी की आड़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का कथित रूप से दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।


कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी (फाइल फोटो)

ट्विटर पर उन्होंने कहा कि ईडी द्वारा किए गए छापे पर मेरे संसदीय प्रश्न का एक अंश पीएमएलए के दुरुपयोग की एक शानदार कहानी बताता है। 943 अभियोजन शिकायतों में से केवल 23 को दोषी ठहराया गया।

उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब मनी लॉन्ड्रिंग रोधी एजेंसी द्वारा केवल 112 तलाशी ली गईं, जबकि भाजपा के कार्यकाल के दौरान यह बढ़कर 2,974 हो गई।

उन्होंने यह भी कहा कि अभियोजन पक्ष की 943 शिकायतों (चार्जशीट) में से केवल 13 को ही दोषी ठहराया गया है।

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब तिवारी ने केंद्र पर एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। पहले भी वह इस तरह के मुद्दे उठा चुके हैं।

ईडी ने सोमवार को कथित कोयला घोटाले के सिलसिले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी से पूछताछ की थी।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment