जम्मू-कश्मीर: बडगाम में चरार-ए-शरीफ दरगाह की मीनार बहाल
Last Updated 09 Feb 2022 04:59:54 PM IST
जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में चरार-ए-शरीफ दरगाह पर सूफी संत की दरगाह की मीनार बुधवार को बहाल कर दी गई। सूफी संत शेख नूरुद्दीन वली की मीनार 5 फरवरी को घाटी में आए भूकंप के कारण झुक गई थी।
![]() जम्मू-कश्मीर: बडगाम में चरार-ए-शरीफ दरगाह की मीनार बहाल |
अधिकारियों ने कहा कि काम पूरा हो गया है और मीनार को उसकी मूल स्थिति में बहाल कर दिया गया है।
अधिकारियों ने कहा कि प्रशासन ने वक्फ बोर्ड के समर्थन में तुरंत हस्तक्षेप किया और अब मीनार के धातु वाले हिस्से को उसकी मूल स्थिति में बहाल कर दिया गया है।
स्थानीय मुसलमानों और हिंदुओं दोनों की समान रूप से सूफी संत में श्रद्धा है और कश्मीरी पंडितों द्वारा उन्हें नुंड ऋषि कहा जाता है।
| Tweet![]() |