लता दीदी जैसी आत्माएं सदियों में
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुर कोकिला भारत रत्न गायिका लता मंगेशकर के निधन पर रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि लता जैसी आत्माएं मानवता को सदियों में कभी-कभार वरदान की तरह मिलती हैं और उनका निधन एक अपूरणीय क्षति है।
![]() प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी |
मोदी ने मथुरा, बुलंदशहर और आगरा के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जन चौपाल के दौरान अपने वचरुअल संबोधन की शुरुआत लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, ‘लता दीदी आज ब्रह्मलोक की यात्रा पर चली गई हैं।
उनके व्यक्तित्व का विस्तार सिर्फ गानों की संख्या पर सीमित नहीं था। मेरे जैसे अनेक लोग हैं, जो गर्व से कहेंगे कि लता दीदी के साथ उनका निकट संबंध था। जीवन के हर क्षेत्र के लोग हमें लता दीदी के प्रति अपना स्नेह जताते हुए हर पल मिलेंगे। इससे पता चलता है कि लता दीदी के व्यक्तित्व की विशालता कितनी बड़ी थी। उन्होंने कहा, लता दीदी अपने संबंधों को संवेदना से सिंचित करती थीं।
पीएम ने लता के साथ अपने खास रिश्ते को किया याद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वेबसाइट पर प्रधानमंत्री और स्वर कोकिला लता मंगेशकर खास रिश्ते को याद किया गया। इसमें कहा गया कि महान गायिका ने वर्ष 2013 में कहा था कि वह मोदी को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में देखने की ईर से प्रार्थना करती हैं।
वेबसाइट पर ‘एक खास रिश्ता’ शीषर्क के साथ साझा किए गए लेख में कहा गया, ‘लता दीदी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपार स्नेह था।’ वह प्यार से मोदी को ‘नरेंद्र भाई‘ कहकर बुलाती थीं। एक कार्यक्रम के दौरान लता दीदी ने कहा था, मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि हम नरेंद्र भाई को प्रधानमंत्री के रूप में देखें। लेख के मुताबिक, वह हर साल रक्षाबंधन के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी को शुभकामनाएं देती थीं।
| Tweet![]() |