संघ नेताओं पर हमले की साजिश रच रही ISI
पाकिस्तान भारत के खिलाफ अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, चुनावी माहौल में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े नेताओं पर हमले कराने की साजिश रच रही है।
![]() संघ नेताओं पर हमले की साजिश रच रही ISI |
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हाल ही में आईएसआई ने पंजाब, उत्तर प्रदेश के नेपाल से सटे इलाकों और बिहार व बंगाल के कुछ क्रिमिनल्स से सम्पर्क साधा है और उन्हें उत्तर प्रदेश जाकर हथियारों की डिलीवरी करने के निर्देश दिए हैं।
ताकि इन हथियारों के जरिए संघ से जुड़े नेताओं पर हमले कराए जा सकें। इस रिपोर्ट के बाद केंद्र सरकार सतर्क हो गई है और वह संघ से जुड़े नेताओं की सुरक्षा बढ़ा सकती है। सूत्रों के मुताबिक, संघ से जुड़े नेताओं पर हमले की साजिश रचने के पीछे आईएसआई का मकसद उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक माहौल खराब करना है।
सूत्रों के अनुसार, मल्टी एजेंसी सेंटर यानी मैक को भेजी गई इस रिपोर्ट में बताया गया है कि यूपी में आगामी विस चुनाव के चलते नेता बड़ी बड़ी जनसभाएं कर रहे हैं। ऐसे वक्त में सुरक्षा एजेंसियों के लिए इन नेताओं को फुलप्रूफ सुरक्षा मुहैया कराने की बड़ी जिम्मेदारी है।
खुफिया सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान से आ रहे इस खतरे से निपटने के लिए और पंजाब में बढ़ रहे आतंकवाद को रोकने के लिए गृह मंत्रालय पंजाब में जॉइन्ट काउंटर ऑपरेशन सेंटर बनाने पर विचार कर रहा है।
जॉइन्ट काउंटर ऑपरेशन सेंटर में एनआईए, रॉ, आईबी, पंजाब पुलिस और काउंटर टेरर की टीम को शामिल किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, पंजाब और कश्मीर में आतंकी हमलों और आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान प्लान के-2 चला रहा है।
| Tweet![]() |