उत्तर भारत में शीत लहर का प्रकोप, अगले 3 दिन राहत नहीं

Last Updated 20 Dec 2021 01:42:55 AM IST

हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में शीत लहर का प्रकोप जारी है और अगले तीन दिनों तक राहत मिलने के आसार नहीं है।


हम कहां जाएं, क्या खाएं : श्रीनगर में बर्फ में तब्दील हुई डल झील में खाने की तलाश में विचरते परिंदे।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को बताया कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्तिस्तान तथा मुजफ्फराबाद, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश भी शीत लहर की चपेट में हैं। उत्तर पश्चिमी भारत में राजस्थान के चुरू में सबसे कम शून्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज किया गया।

इसके बाद सीकर में शून्य से 2.5 डिग्री से. नीचे और अमृतसर में शून्य से 0.5 डिग्री से. नीचे तापमान दर्ज किया गया। 

उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। आईएमडी ने उत्तरपश्चिमी भारत में अगले तीन दिनों तक शीत लहर चलने का अनुमान जताया है और उसके बाद इससे राहत मिल सकती है।

अगले दो दिनों में उत्तराखंड के कुछ क्षेत्रों और पंजाब तथा हरियाणा में 23 और 24 दिसंबर को घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है।

मौसम कार्यालय ने बताया कि उत्तरपश्चिमी भारत के मैदानी इलाके मंगलवार तक 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली ठंडी और शुष्क हवाओं की चपेट में रहेंगे, जिससे शीत लहर और ठंड का प्रतिकूल असर बढ़ जाएगा।

उधर पश्चिमी भारत के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में रविवार को न्यूनतम तापमान जमाव बिंदू से एक डिग्री सेल्सियस नीचे रहा।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment