पठानकोट में आर्मी कैंप के पास हुआ ग्रेनेड विस्फोट, 2 संदिग्ध बाइक सवारों ने फेंका

Last Updated 22 Nov 2021 11:55:30 AM IST

पंजाब के अति संवेदनशील पठानकोट शहर में सोमवार को भारतीय सेना के एक कैंप के पास ग्रेनेड विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ।


पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रेनेड का कुछ हिस्सा बरामद किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र लांबा ने मीडिया को बताया कि जांच जारी है और घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज हासिल कर ली गई है।

यह माना जा रहा है कि सेना छावनी के त्रिवेणी गेट के सामने मोटरसाइकिल सवारों ने ग्रेनेड फेंका।

विशेष रूप से पंजाब के सीमावर्ती जिलों पठानकोट और गुरदासपुर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई, जिसमें पठानकोट में भारतीय वायु सेना के अड्डे के पास भी शामिल था। यह 2 जनवरी 2016 को आतंकवादी हमले के साथ-साथ सेना के पास के ममून छावनी का शिकार हुआ था।

विस्फोट के बाद पंजाब पुलिस के अलावा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों और कई सुरक्षा एजेंसियों के जवानों को अलर्ट पर रखा गया है।

संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 27 जुलाई 2015 को यहां से करीब 225 किलोमीटर दूर पड़ोसी गुरदासपुर जिले के दीनानगर शहर पर हमला किया, जिसमें पंजाब पुलिस के एक अधिकारी, तीन होमगार्ड और तीन नागरिकों सहित सात लोगों की मौत हो गई थी।

दीनानगर थाने में सुरक्षा बलों के साथ 11 घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद तीनों आतंकवादी मारे गए।

आईएएनएस
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment