केवल 30 प्रतिशत भारतीयों का ही पूरी तरह से हुआ टीकाकरण: कांग्रेस

Last Updated 20 Oct 2021 01:28:49 PM IST

कोविड के टीकाकरण के 100 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने की खबरों के बीच, कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि केवल 30 प्रतिशत भारतीयों को ही पूरी तरह से टीका लगाया गया है।


(फाइल फोटो)

सरकार को योजना बतानी चाहिए कि वह दिसंबर 2021 तक लक्ष्य तक कैसे पहुंचने वाली है। कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा, "अभी तक केवल 30 प्रतिशत भारतीयों ने पूरी तरह से टीकाकरण किया है। क्या भाजपा सरकार साझा कर सकती है कि दिसंबर, 2021 तक सभी को टीकाकरण के अपने वादे को पूरा करने की उनकी योजना कैसे पूरी होगी?"

पेट्रोलियम उत्पादों की ऊंची कीमतों के कारण सब्जियों सहित आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस नेता ने सरकार पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा, "बीजेपी को हर रोज लोगों को मूल्य वृद्धि 'टीका' (इंजेक्शन) देने के बजाय निकट भविष्य में टीका उत्सव मनाने के लिए तेज गति से टीकाकरण देना चाहिए।"

सरकार ने बुधवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में 41,36,142 वैक्सीन खुराक के प्रशासन के साथ, भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार बुधवार सुबह 7 बजे तक 99.12 करोड़ (99,12,82,283) से अधिक हो गया है। यह 97,99,506 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment