12वीं के शेष 65 हजार छात्रों का रिजल्ट घोषित

Last Updated 06 Aug 2021 06:58:36 AM IST

सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड के 65 हजार से अधिक छात्रों का परिणाम घोषित कर दिया है। यह वे छात्र हैं जिनका रिजल्ट 30 जुलाई को घोषित नहीं किया जा सका था। तब सीबीएसई कक्षा 12वीं के कुल 65,184 छात्रों का रिजल्ट घोषित नहीं कर सकी थी।


सीबीएसई

सीबीएसई ने बीते शुक्रवार को 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित किए थे। सीबीएसई द्वारा घोषित किए गए 12वीं के रिजल्ट में कुल 99.37 फीसद छात्र पास हुए हैं। इसमें जहां 99.13 फीसद लड़के और 99.67 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं। वहीं ट्रांसजेंडर छात्रों का रिजल्ट 100 फीसद रहा। हालांकि तब विभिन्न स्कूलों के 65184 छात्र ऐसे भी रहे जिनका रिजल्ट समय पर तैयार नहीं किया जा सका।

दरअसल कई स्कूल तय समय सीमा में 12वीं के छात्रों से जुड़ी जानकारी जैसे रोल नंबर, 10वीं कक्षा में प्राप्त हुए अंक, प्रोजेक्ट व असाइंमेंट आदि की जानकारी सीबीएसई के पोर्टल पर अपलोड नहीं कर सके थे। सीबीएसई ने ऐसे छात्रों का रिजल्ट 5 अगस्त को जारी करने की घोषणा की थी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment