गुजरात के युगल ने थाईलैंड में बेटे को बंधक बनाये जाने का दावा किया, जांच शुरू
गुजरात के वडोदरा में रहने वाले एक युगल ने दावा किया है कि उनके 28 वर्षीय बेटे को थाईलैंड में पांच महीने से बंधक बनाकर रखा गया है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
![]() |
वडोदरा में रहने वाले नागरभाई रानपारा और उनकी पत्नी रीता ने दावा किया कि उनके बेटे तुषार से पिछले पांच महीने से संपर्क नहीं हो पाया है और उन्हें संदेह है कि उसे एजेंटों ने थाईलैंड में बंधक बना रखा है, जिन्होंने लगभग एक साल पहले उसे इस दक्षिणपूर्व एशियाई देश में जाने के लिए राजी किया था।
नागरभाई और रीता ने कुछ दिन पहले वडोदरा के समा पुलिस थाने में एक आवेदन दिया था और अपने बेटे का पता लगाने तथा उसे घर वापस लाने के लिए मदद मांगी थी।
सहायक पुलिस आयुक्त (जी डिवीजन) जीबी बांभनिया ने बुधवार को बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच वडोदरा शहर की अपराध शाखा को सौंप दी गई है।
बांभनिया ने बताया, ‘‘तुषार के माता-पिता की शिकायत के अनुसार वह पिछले साल अप्रैल में दो स्थानीय आव्रजन एजेंटों की मदद से एक निजी कंपनी में काम करने दुबई गया था।
फिर, दुबई के एक एजेंट अभिषेक कुमार ने उसे सितंबर 2024 में थाईलैंड भेज दिया। दोनों ने दावा किया कि तुषार ने पांच महीने पहले उनसे बातचीत बंद कर दी थी।’’
अधिकारी ने बताया, ‘‘माता-पिता को शक है कि उनके बेटे को बंधक बनाकर उसकी मर्ज़ी के बिना काम करवाया जा रहा है। तुषार का पता लगाने और उससे जल्द से जल्द संपर्क करने के लिए जांच अपराध शाखा को सौंप दी गई है।’’
नागरभाई ने गुजरात और केंद्र सरकार से अपने बेटे का पता लगाने और उसे घर लाने की अपील की।
| Tweet![]() |