माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में लगी आग
कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में मंगलवार को आग लग गई।
![]() माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में लगी आग |
इस आग में परिसर की एक इमारत पूरी तरह जलकर खाक हो गई। आग में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि आग माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर स्थित कालिका भवन की इमारत में लगी। अब इस आग पर काबू पा लिया गया है।
सूत्रों ने कहा, कालिका भवन की इमारत में आग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
आग का कारण संभवत: शॉर्ट सर्किट हो सकता है।
जम्मू: कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर में आज आग लगी। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ ने बताया, "आग पर काबू पा लिया गया है।" pic.twitter.com/IHv4IEsBIP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2021
इसी परिसर में स्थित एक एक इमारत जिसमें एक मतगणना केंद्र है, जलकर खाक हो गई।
सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वीडियो
पहली बार भवन से ऐसी तस्वीर आयी ।
— sudhir kumar pandey (@SudhirPandeyji) June 8, 2021
वैष्णोदेवी मंदिर में लगी आग । आग पर क़ाबू पाया गया । कारण का पता नहीं । यात्रा जारी । #Vaishnodevi pic.twitter.com/8E78ipnVny
| Tweet![]() |