दूसरी लहर स्थिर, 24 राज्यों में संक्रमण दर 15% से अधिक

Last Updated 16 May 2021 12:41:42 AM IST

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि दूसरी लहर को लेकर स्थिति स्थिर हो रही है, हम इसे आगे और स्थिर करने के लिए काम करेंगे।


दूसरी लहर स्थिर, 24 राज्यों में संक्रमण दर 15% से अधिक

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के मुताबिक 24 राज्यों में कोराना की संक्रमण दर 15 फीसद से अधिक है।

11 राज्यों में एक लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित हैं।

उन्होंने बताया कि आठ राज्यों में 50 हजार से एक लाख के बीच रोगियों का इलाज चल रहा है। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस के 85 फीसद मामले 10 राज्यों से आए हैं।

यूपी, गुजरात और छत्तीसगढ़ ऐसे राज्य हैं जहां बड़ी संख्या में मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही इन राज्यों में सक्रिय मामलों में कमी भी दर्ज की जा रही है।

संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि तमिलनाडु चिंता का विषय बन गया है जहां पिछले एक सप्ताह में सक्रिय मामलों में काफी तेजी देखी गई है।

ब्लैक फंगस के लिए स्टेरॉयड भी जिम्मेदार
एम्स के प्रमुख डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि कोरोना के रोगियों में ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) के लिए स्टेरॉयड भी जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि मधुमेह के रोगियों में स्टेरॉयड का इस्तेमाल सावधानी से किया जाए।

डॉ. गुलेरिया ने तो ये भी कहा कि जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है, उन्हें स्टेरॉयड का विशेष फायदा नहीं हुृआ है। उन्होंने कहा कि यह रोग चेहरे, नाक, आंख या फिर मस्तिष्क को प्रभावित कर सकता है। यह फेफड़ों में भी फैल सकता है और आंखों की रोशनी भी जा सकती है।

गुलेरिया ने कहा कि इस इंफेक्शन को रोकने के लिए हमें प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। यह देखा गया है कि यह एक सेकेंडरी इंफेक्शन है जो मौत का कारण बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि निर्माण की जगह पर मास्क का उपयोग अवश्य किया जाए क्योंकि धूल में फंगस होता है।

डॉ. गुलेरिया ने कहा कि दिल्ली समेत दूसरे राज्यों में भी ब्लैक फंगस के केस सामने आ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि 23 रोगियों का तो एम्स में ही इलाज चल रहा है, जिनमें 20 कोरोना संक्रमित हैं और तीन नेगेटिव हैं।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment