COVID-19 Vaccine: कोरोना सकंट के बीच वैक्सीन निर्माताओं से आज वर्चुअली मुलाकात करेंगे PM मोदी

Last Updated 20 Apr 2021 01:02:25 PM IST

एक मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों के लिए कोविड वैक्सीन की घोषणा करने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वैक्सीन निमार्ताओं से मुलाकात करेंगे।


वैक्सीन निर्माताओं से आज वर्चुअली मुलाकात करेंगे मोदी (file photo)

देश और विदेश के शीर्ष दवा निर्माताओं के प्रतिनिधि और जिनके टीके को सरकार ने मंजूरी दी है वे सभी लोग 6 बजे इस बैठक में हिस्सा लेंगे।

जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) की ओर से एक प्रजंटेशन देने की संभावना है और साथ ही यह बैठक में सभी प्रतिभागियों के साथ समन्वय स्थापित करेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने संभवत: बैठक को एक मई से शुरू होने वाले टीकाकरण के अगले चरण की योजना पर चर्चा करने के लिए बुलाया है, जिसमें 18 साल से ऊपर के सभी को वैक्सीन लेने की अनुमति होगी।

सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में एक बैठक के दौरान 1 मई से 18 वर्ष तक सभी को टीकाकरण की अनुमति देने का एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया था। प्रधानमंत्री मोदी ने अलग-अलग बैठकों में डॉक्टरों और फार्मा कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment