बालाकोट एयर स्ट्राइक के 2 साल: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह ने वायुसेना के शौर्य को किया सलाम
दो साल पहले आज ही के दिन 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना के विमानों ने नियंत्रण रेखा को पार कर पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया था।
![]() |
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह ने पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद जवाब में की गई बालाकोट एयर स्ट्राइक की बरसी पर सेना के यौद्धाओं को नमन किया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक की सफलता आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत इच्छाशक्ति दर्शाती है।
सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘बालाकोट एयर स्ट्राइक की वषर्गांठ पर मैं भारतीय वायु सेना के अभूतपूर्व साहस और शौर्य को सलाम करता हूं। बालाकोट एयर स्ट्राइक आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत इच्छाशक्ति दर्शाती है। हमें अपने सैन्य बलों पर गर्व है जो भारत की रक्षा में तत्पर हैं।’’
शाह ने अपने संदेश में कहा, ‘‘2019 में आज ही के दिन वायु सेना ने पुलवामा आतंकी हमले का जवाब देकर नए भारत की आतंकवाद के विरुद्ध अपनी नीति को पुन: स्पष्ट किया था। मैं पुलवामा के वीर शहीदों का स्मरण व वायु सेना की वीरता को सलाम करता हूँ। प्रधानमंी नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश व हमारे जवानों की सुरक्षा सवरेपरि है।’’
उल्लेखनीय है कि वायु सेना के जांबाजों ने 2019 में आज ही के दिन पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में बालाकोट में आतंकवादी ठिकानों पर भीषण बमबारी की थी जिसमें बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गये थे और उनके ठिकाने ध्वस्त हुए थे।
| Tweet![]() |