कोयला घोटाला मामला: अभिषेक बनर्जी की पत्नी से पूछताछ करना चाहती है सीबीआई

Last Updated 21 Feb 2021 06:50:06 PM IST

पश्चिम बंगाल में कोयला घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी से पैसों के लेन-देन समेत को लेकर पूछताछ करना चाहती है।


सीबीआई

स्थानीय मीडिया के अनुसार सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम ने रविवार को अपराह्न में दक्षिण कोलकाता के कालीघाट स्थित अभिषेक बनर्जी के घर रुजिरा बनर्जी को फोन किया था, लेकिन सीबीआई अधिकारियों को बताया गया कि इस समय घर पर कोई नहीं है। सीबीआई के अधिकारियों को यह बात श्री अभिषेक बनर्जी के घर पर पहरा दे रहे राज्य पुलिस के जवानों ने बतायी थी।

अभी तक हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सीबीआई अधिकारियों ने पूछताछ के लिए कोई नोटिस दिया है या नहीं।

इस मामले में सीबीआई संदिग्ध कोयला माफिया अनूप माझी उर्फ लाला के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर चुकी है।

आरोप है कि कोयला माफिया ने नियमित रूप से राज्य के प्रभावशाली नेताओं को रिश्वत दी। यह पैसा कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता विनय मिश्रा के जरिये पहुंचा, जिसकी इस मामले में जांच की जा रही है। मौजूदा समय में विनय फरार है।

वार्ता
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment