नए साल में एक और ’पठानकोट‘ की साजिश!

Last Updated 01 Jan 2021 06:01:17 AM IST

खुफिया सूत्रों की मानें तो अपनी कुर्सी बचाने के लिए चीन की कठपुतली बने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने नए साल में भारत पर आतंकी हमले की कमान अपने हाथ में ले ली है।


नए साल में एक और ’पठानकोट‘ की साजिश!

ड्रैगन के इशारे पर इमरान ने अपने टेस्टेड आतंकी संगठन लश्कर-ए-तय्यबा और जैश-ए-मोहम्मद के चीफ से पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई की निगरानी में बैठक की और भारत पर पठानकोट जैसे आतंकी हमले का प्लॉन तैयार किया। टारगेट पर जम्मू- कश्मीर और पंजाब के साथ आसपास के राज्यों के सैन्य प्रतिष्ठान, सुरक्षा बल और धार्मिंक स्थल हैं। खुफिया विभाग ने इस बाबत सरकार को रिपोर्ट दे दी है और सुरक्षा बलों को अलर्ट जारी किया कर दिया गया है।

खुफिया सूत्रों के अनुसार लश्कर-ए-तय्यबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी सुरक्षा प्रतिष्ठानों और सुरक्षा बलों पर पठानकोट जैसे आतंकी हमले करने की साजिश में जुटे हैं। चीन भारत से गलवान का बदला लेना चाहता है। इसके लिए ड्रैगन ने आतंकियों के लिए जहां अपनी तिजोरी खोल दी है, वहीं अत्याधुनिक हथियार और ड्रोन मुहैया कराने को भी तैयार हो गया है।

आतंकी पठानकोट जैसे आतंकी हमले के लिए बामियाल इंटरनेशनल बॉर्डर के जरिए घुसपैठ कर सकते हैं। पठानकोट में एक सैन्य अड्डे पर आतंकी हमले के बारे में जानकारी मिलने के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है।

पाक सेना और रेंजरों का उद्देश्य कश्मीर घाटी और पंजाब में इन लश्कर और जैश जैसे आतंकी संगठनों को एक साथ लाना है ताकि समन्वित आतंकी हमलों को अंजाम दिया जा सके। इन संगठनों को एक साथ लाने के लिए नवम्बर से पीओके में चीन,आईएसआई, पाक सेना और आतंकियों के बीच बैठकों का दौर चला।

हथियारों की खेप को भारत में पाकिस्तान के नारोवाल क्षेत्र से लेकर पंजाब में डेरा बाबा नानक तक ड्रोन का उपयोग कर तस्करी किए जाने की संभावना है। इनपुट में यह भी कहा गया है कि इस खेप के आतंकवादी गतिविधियों के लिए आगे जम्मू और कश्मीर और पंजाब ले जाने की संभावना है।

सहारा न्यूज ब्यूरो/कुणाल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment