पीएम मोदी ने दी देशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं, बोले- 2021 खुशी और समृद्धि लाए
Last Updated 01 Jan 2021 10:18:51 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों को नूतन वर्ष 2021 की शुभकामनाएं दी और सभी के जीवन में बेहतर स्वास्थ्य, उल्लास और समृद्धि की कामना की।
![]() मोदी ने देशवासियों को दी नववर्ष की शुभकामनाएं (फाइल फोटो) |
मोदी ने नव वर्ष पर शुभकामना देते हुए ट्वीट किया, सभी देशवासियों को 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं। यह वर्ष सभी के जीवन में बेहतर स्वास्थ्य, उल्लास और समृद्धि लाये। ईर से कामना है कि आशा और कल्याण की भावना कायम रहे।
Wishing you a happy 2021!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2021
May this year bring good health, joy and prosperity.
May the spirit of hope and wellness prevail.
| Tweet![]() |