भारत में फिदायीन हमले की साजिश

Last Updated 02 Nov 2020 03:55:51 AM IST

बौखलाई पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई ने चीनी हथियार और तकनीक से लैस भारत में फिदायीन आतंकी हमले का फरमान जारी किया है।


भारत में फिदायीन हमले की साजिश

यह हमला दिवाली के आसपास हो सकता है। इनके टार्गेट पर कुछ नेता, व्यवसायी, धार्मिंक शहर और पोर्ट हैं।
खुफिया सूत्रों के अनुसार इस फिदायीन अटैक में आतंकी पाकिस्तान के होंगे जबकि चीन उन्हें हथियार और तकनीकी से लैस करेगा। खुफिया विभाग ने इस बाबत सरकार को संवेदनशील रिपोर्ट देते हुए सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है।  इस मामले में ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे’ वाली कहावत भारत के खिलाफ साजिश रच रही आईएसआई और चीन के कॉकटेल पर फिट बैठ रही है। बार-बार घुसपैठ और आतंकी हमले की साजिश रचने में  विफलता से पाक बौखला गया है। इसी बौखलाहट में आईएसआई आतंकी दिवाली पर फिदायीन हमला करने की साजिश रच रहे हैं। इसके लिए आईएसआई ने अपने पोषित आतंकी संगठनों को्र फरमान सुना दिया है।

सूत्रों के अनुसार जम्मू, सांबा, कठुआ, पंजाब के इलाकों में आतंकी हमला करने की फिराक में हैं। खुफिया एजेंसियों ने आतंकियों, पाकिस्तानी सेना और आईएसआई की आपस में होने वाली बातचीत को इंटरसेप्ट किया है। इसके बाद सरहद पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है। सैन्य और अन्य सुरक्षा ठिकानों की सुरक्षा भी पुख्ता की गई है। श्रीनगर में भी सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया है। खुफिया एजेंसियों ने कहा है कि आतंकी हमला करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। पुंछ, राजौरी, कुपवाड़ा, बारामुला, बांदीपोरा में एलओसी पर पाकिस्तान की बार्डर एक्शन टीम (बैट) भी सक्रिय हो गई है।

सहारा न्यूज ब्यूरो/कुणाल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment